*हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट*
थराली/देवाल। विकासखंड देवाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेराधार की अनुसूचित जाति बस्ती बमोटिया सहित अन्य कई गांवों के ग्रामीणों को जोकि वन भूमि में निवासरत ऐसे ग्रामीणों के नाम लीज पट्टा दिए जाने की थराली के विधायक विधायक भूपाल राम टम्टा ने पैरवी करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र भेजा हैं।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा है कि बमोटिया बस्ती में 1981 में उत्तर प्रदेश सरकार के समय मदन राम के नाम वन भूमि में पट्टा जारी किया था उनकी मृत्यु के बाद उनके तीन पुत्रों के नाम लाज पट्टा जारी होना था तमाम पत्राचार के बावजूद वन विभाग के द्वारा जारी नही किया गया है।इस दौरान बमोटिया में सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय के साथ ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवा दी है। दूसरी ओर लगातार वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को जमीन खाली करने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं जिससे ग्रामीण मानसिक रूप से परेशान हैं। कहा कि कमोवेश यही स्थिति थराली विधानसभा के अंतर्गत सेरा बिजेपुर,सिलंगी सहित कई अन्य गांवों में भी बनी हुई हैं। विधायक ने बताया हैं कि चमोली जिला भूगर्भीय दृष्टि से अति संवेदनशील है। पिंडर घाटी क्षेत्र में प्रतिवर्ष बरसात में भू-कटाव, भू-धंसाव एवं भू-स्खलन के कारण सुरक्षा की दृष्टि से कई ग्रामीणों को वन क्षेत्रों में बसाया गया हैं। पिछले 30-40 वर्षों से भूमिहीनों गरीब लोगों को इन वन भूमि में पट्टे जारी नही किए गए हैं।उसके ऊपर वन विभाग द्वारा लगातार नोटिस पर नोटिस जारी किए जा रहे हैं जिससे वन क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
——-
बद्रीनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत वन भूमि में निवासरत भूमिहीनों की सूची बनवा कर उन्हें लीज पट्टा जारी किया जाना चाहिए, इसके अलावा शासन स्तर पर लंबे समय से लंबित भूमि आवंटन की प्रक्रिया का तत्काल निस्तारण किया जाना चाहिए वन भूमि में निवासरत ग्रामीणों की समस्या का स्थाई निराकरण करवाने के लिए जल्द मुख्यमंत्री सहित वन विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता करते हुए समाधान निकालने के प्रयास किया जाएंगे।
*भूपाल राम टम्टा विधायक थराली विधानसभा क्षेत्र*