75 वे स्वतंत्रता दिवस के इस गौरवान्वित पल में आज दिनांक 13 अगस्त 2023 को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को बड़े हर्ष उल्लास के साथ अपने ग्रामवासियों के साथ मनाया गया जिसमें गांव के सभी पूर्व सैनिक, शहीदों के परिवारजन,गांव के बुजुर्गजन, माताएं,बहने, युवा साथी, बच्चे, कर्मचारीबंधु उपस्थित रहे।
जिसमें सर्वप्रथम अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले ऐसे वीर शहीदों को नमन किया गया व श्रद्धांजलि अर्पित की गई व शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया, तत्पश्चात सब कुछ छोड़कर
देश सेवा में लगे हमारे बीच उपस्थित फौज से सेवानिृवर्त सैनिकों को भी सम्मानित करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ, वह साथ में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ बुजुर्गजनो के द्वारा गांव में बने लाइब्रेरी को खुलवाया गया। और ग्राम वासियों से निवेदन किया गया कि बच्चों को पढ़ने हेतु 1 या 2 घंटे जितना समय हो लाइब्रेरी में भिजवाए और जो भी कोई जरूरतमंद पढ़ने वाले बच्चे को किसी भी प्रकार की किताब चाहिए तो संपर्क कर सकते हैं।