रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग में वन विभाग द्वारा मेरी लाइफ थीम पर लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।अभी तक वन विभाग 200 से अधिक जनजागरूकता कार्यक्रम कर चुका है। जबकि पांच जून तक 400 कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं।डीएफओ रुद्रप्रयाग अभिमन्यु ने कहा कि इन कार्यक्रमो का उदेश्य पर्यावरण के प्रति जागरूक,जीवन शैली को बढ़ावा देना है।साथ ही आम नागरिकों,समुदायों व संगठनों को जागरूकता अभियान में भागीदारी करवाना है।ताकि हमारी जीवन शैली हमारे अनुरूप हो और हमारे वातावरण को नुकसान भी न हो।
डीएफओ रुद्रप्रयाग अभिमन्यु ने बताया कि वन विभाग लगातार स्कूलों, गांवों व शहरों में प्रकृति के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है, विभाग के कर्मचारी लोगों को उनके जीवन में प्लास्टिक के कम उपयोग,प्लास्टिक के उचित निस्तारण व अधिक से अधिक पौधरोपण के प्रति जागरूक कर रहे हैं।विभाग ने अभी तक स्कूल,वन पंचायत व अन्य के जरिये दो सौ से अधिक जनजागरूकता कार्यक्रम कर चुका है।लगातार जगरुकता रैली व प्रतिज्ञा का भी आयोजन कर रहा है।