कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। पूर्व स्वास्थ्य एवं पेयजल मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जनाकोश रैली निकाली।
प्रदेश के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी के नेतृत्व में झंडा चौक स्थित हिंदू पंचायती धर्मशाला से नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए रैली तहसील परिसर पहुंची। तहसील परिसर में यह रैली जनसभा में तब्दील हो गई। जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने उड़ीसा में हुए भीषण ट्रेन हादसे पर गहरा दुःख प्रकट किया। उन्होंने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को हल करने की सरकार से मांग करते हुए माननीय राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
पूर्व काबिना मंत्री ने कोटद्वार में स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय को तत्काल स्थापित करने के साथ ही उन्होंने मसूरी एक्सप्रेस बहाल करने, कोटद्वार- नजीबाबाद मार्ग को दुरुस्त करने सहित विभिन्न जनसमस्याओं को हल करने मांग की।