उत्तराखंड के सुलगते सवाल?बागनाथ की भूमि पर अनियोजित विकास
Posted by Uttarakhand Samachar on Friday, 22 January 2021
देहरादून। उत्तराखंड समाचार के ‘उत्तराखंड के सुलगते सवालों’ पर चर्चा के लाइव कार्यक्रम के बेहतर नतीजे आ रहे हैं। 22 जनवरी 2021 को हमारी लाइव चर्चा में बागेश्वर से भाजपा विधायक और जिला विकास प्राधिकरण को लेकर विधानसभा की समिति के अध्यक्ष चंदन राम दास से हुई चर्चा के दौरान विकास प्राधिकरण को लेकर उठ रहे संदेहों पर सवाल उठाए गए थे। इस दौरान विधायक चंदन राम दास ने बताया कि उनकी कमेटी ने सरकार से सिफारिश सौंप दी है जिसमें प्राधिकरण को समाप्त को कहा गया है। अब मुख्यमंत्री ने जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की घोषणा की है।
हमारे कार्यक्रम उत्तराखंड के सुलगते सवालों के जवाब देते हुए कमेटी के अध्यक्ष चंदन राम दास ने स्वीकार किया था कि विकास प्राधिकरण को लेकर वास्तव में कई तरह की दिक्कतें खासकर पहाड़ों में है। उन्होंने स्वीकार किया कि बागेश्वर में ही कई लोगों ने खुदकुशी तक की। अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी इसे लेकर दिक्कतें हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री से भी मुलाकात कर पूरे प्रकरण पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि गैरसैंण सत्र के दौरान मार्च 2020 में उन्होंने कमेटी के अध्यक्ष के नाते उन्होंने यह रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। उन्होंने यह भी विश्वास जताया सरकार मार्च से पहले इस कानून को समाप्त कर देगी। विधानसभा अध्यक्ष को यह रिपोर्ट सौंपी है, उन्होंने इसे गंभीरता से लिया है। जल्दी ही इसे समाप्त कर दिया जाएगा।
इस दौरान अल्मोड़ा के दौरे में मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण को स्थगित करने का निर्णय लिया है। प्राधिकरण को समाप्त करने के निर्णय को हालांकि आने वाले चुनाव को लेकर देखा जा रहा है, लेकिन प्राधिकरण को स्थगित करने के निर्णय की वजह से कम से कम पहाड़ों में खुशी का माहौल है। उत्तराखंड के सुलगते सवालों पर जन प्रतिनिधियों, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ लाइव चर्चा में ज्वलंत मुद्दे उठाए जा रहे हैं। उन पर गंभीर चर्चा हो रही है, मुद्दे सरकार तक पहुंच रहे हैं और सरकार उनकी खामियों को लेकर कदम भी उठा रही है।












