देहरादून। विश्व के पहले लेखक गांव देहरादून थानों में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री डा. निशंक पोखरियाल निशंक ने दून विश्वविद्यालय के डा. हरीश चंद्र अंडोला एवं उच्च शिखरीय पादप कार्यिकी शोध केंद्र (हैप्रेक) के निदेशक प्रो. विजयकांत पुरोहित द्वारा लिखित पुस्तक लोकल फार वोकल पर उत्तराखंड के पारंपरिक मोटे अनाजों एवं अन्य हिमालयी जड़ु-बूटी पर आधारित पुस्तकों का लेखक ग्राम में जायजा लिया गया।
इस दौरान डा. निशंक ने लेखन क्षेत्र में वैज्ञानिक वर्ग के क्षेत्र में कार्यों के उपरांत राष्ट्रीय भाषा हिंदी के सुंदर लेखन हेतु अन्य लेखकों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर सरहाना करते हुए दोनों को शुभकामनाएं प्रेषित की। लेखकों में डा. राजेश नैथानी, अजय बिष्ट ने आयोजकों और लेखक गांव का आभार व्यक्त किया।