रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
प्रतिवर्ष चिरबटिया में आयोजित होने वाले नेचर फेस्टिवल व हॉफ मैराथन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक चर्चा करते हुए फेस्टिवल हेतु बेहतर प्लानिंग तैयार करने को कहा। उन्होंने विगत वर्षों में आयोजित हुए फेस्टिवल का फीडबैक भी लिया। साथ ही चिरबटिया में स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर उनसे सुझाव लेने की बात करते हुए उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
जिला कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सितंबर माह में आयोजित होने वाले फेस्टिवल में स्थानीय लोगों हेतु उपलब्ध होने वाले स्वरोजगार की संभावनाओं पर चर्चा करने के साथ ही उसके और बेहतर ढंग से आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से फेस्टिवल के दौरान आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ सहित होम स्टे, बर्ड वॉचिंग आदि को लेकर भी आवश्यक चर्चा की तथा स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर फेस्टिवल की बेहतर तैयारियों को अंतिम रूप देने की बात कही। वहीं रिलायंस फाउंडेशन के प्रकाश सिंह डसीला ने आयोजित होने वाले फेस्टिवल की तैयारियों की जानकारी से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमारएआपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार आदि सहित अन्य विभागीय अधिकारी.कर्मचारी मौजूद रहे।