हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
पिंडर घाटी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में सुमार लोहाजंग में 23 से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाले पूर्व विधायक स्व. शेर सिंह दानू स्मृति सांस्कृतिक औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
आयोजन कमेटी के अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा ने बताया कि 23 नवंबर से शुरू होने वाले नवम स्मृति मेले की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसके तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों, क्षेत्रीय अन्य जनप्रतिनिधि,ग्राम पंचायतों को आमंत्रण पत्र दिए जा चुके हैं। मेले के सफल संचालन के लिए स्थानीय लोगों की कमेटियां बना कर उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार 23 नवंबर को लोहाजंग में नंदा भगवती,लाटू देवता सहित अन्य स्थानीय देवी देवताओं की प्रातः काल 10 बजे से पूजा-अर्चना शुरू की जाएगी। उसके बाद दोपहर एक बजे मुख्य अतिथि के द्वारा रीबन काट एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद स्थानीय महिला मंगल दलों,युवक मंगल दलों, स्थानीय शिक्षण संस्थानों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।24 से 26 नवंबर को प्रतिदिन क्रिकेट,बालीबाल,कैरम, रस्साकस्सी, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों के साथ ही राज्य की प्रसिद्ध सांस्कृतिक टीमों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।27 नवंबर को स्मृति मेले का विधिवत समापन किया जाएगा।