रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग में बुधबार 14 सितंबर को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में जन्मे हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल की पुण्यतिथि और हिंदी दिवस पर चंद्रकुंवर बर्त्वाल की कर्मभूमि पंवलिया में आयोजित कार्यक्रम में लोकमंच भीरी के तत्तवान में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत ने कवि चंद्र कुंवर को श्रद्धांजलि अर्पित कर पुष्प अर्पित करें।कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक मनोज रावत और समिति के अध्यक्ष दिगम्बर भंडारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत ने कहा की
हमने यहाँ पर विधायक निधि से एक शेड बनवाया, आज जब बारिश चल रही है, तो कार्यक्रम इसके नीचे चल रहा है। उसकी सार्थकता सिद्ध हुई।
पहले हर साल बारिश के कारण कार्यक्रम घंटे भर में सिमट जाता था, पर इस साल बच्चों के कार्यक्रम, कवि सम्मेलन और अतिथियों का सम्बोधन पूरे 5 घंटे चला।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेश मटियाली पुरुस्कार प्राप्त भट्ट ने की, विशिष्ट अतिथि खुशाल सिंह नेगी, कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र.छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी।कविता गोष्ठी में अनूप नेगी, नन्दन राणा नवल, सुधीर बर्त्वाल, रतन पंवार, शैलेन्द्र बर्त्वाल, मदन सिंह राणा आदि कवियों ने अपनी.अपनी कविताओं का सुन्दर कविता पाठ किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या 13 गाँवों की जनता के सामूहिक प्रयासों, युवाओं, स्कूली छात्र.छात्राओं, जनप्रतिनिधियों ने हिमवंत कवि को याद किया गया और कार्यक्रम को सफल बनाया।









