प्रकाश कपरूवाण
बद्रीनाथ। जेठ पूजा के अवसर भगवान श्री बदरीविशाल जी के खजांची भगवान कुबेर जी बामणी गांव स्थित उर्वशी मंदिर में भक्तोे को दर्शन देने पहुंचे।
मान्यता है कि पौराणिक काल से पांडुकेश्वर के ईष्ट देवता जेष्ठ माह में बामणी बदरीनाथ के स्थानीय निवासियों को आशीष देने गांव में पहुंचते है। भगवान श्री बदरीविशाल जी के कपाट खुलने के बाद भगवान कुबेर बदरीश पंचायतन में विराजमान रहते है। लेकिन जेठ के माह में अपनी प्रजा को देखने स्वयं गांव में पधारते है। इससे पहले ग्रामीण श्री बदरीनाथ मन्दिर में जाकर भगवान को डोली में यात्रा निकालकर उर्वशी मंदिर में पहुंचते है। उर्वसी मंदिर में ग्रामीणों द्वारा भगवान कुबेर जी का महाविषेक पूजन एवं भोग अर्पित किया जाता है। शाम को पुनः भगवान बदरीश पंचायत में विराजमान होते हैं।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, राजेश मेहता, कृपाल सनवाल, संजय भंडारी, सोमेश पंवार, अखिल पंवार, सत्यम राणा, मुरारी कन्नी, नीरज नैनवाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।