रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट।
थराली। ब्लाक स्तरीय महिला मंगल दलों की मांगल गीत प्रतियोगिता के प्रथम दिन महिला मंगल दल हाटकल्याणी ने प्रथम,कैल ने द्वितीय एवं कोठी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं।टैक्सी स्टेड देवाल में एक्सेल डबलपमेंट एण्ड एजूकेशन सोसायटी थराली के द्वारा आयोजित दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में पहले दिन ब्लाक की पांच ममंदो की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।इन में से प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को कल,आज होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इसके अलावा कल 11अन्य टीमों के भाग लेने की संभावना हैं। पहले दिन ठेकेदार संघ के अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।इस मौके पर उन्होंने मांगल गीतों के साथ ही झोड़ा, चांचरी, सहित अन्य विधाओं को संरक्षित करने की अपील की।
बतौर मुख्य वक्ता बार एसोसिएशन थराली के अध्यक्ष एवं देवाल के पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल ने सोसायटी के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए भवष्य में इस तरह के कार्यक्रमों में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष प्रेम देवराडी, कोषाध्यक्ष नंदा बल्लभ देवराडी, प्रदीप बुटोला, राहुल राज,पवन देवराडी, सचिन देवराड़ी,भरत शाह, हरीश ज्योति, वांण के हीरा सिंह पहाड़ी आदि ने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर ममंद अध्यक्ष हाटकल्याणी कलावती देवी,सेलखोला रेखा देवी,देवसारी तुलसी देवी,कोठी चंपा देवी एवं कैल बीना देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने मांगल गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। आयोजक एजूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष प्रेम देवराडी ने बताया कि इस कार्यक्रम मुख्य प्रायोजक हिमाद्री फिल्मस दिल्ली के प्रकाश मिश्रा, नीलिमा मिश्रा,विजय कुनियाल एवं पुष्कर फर्स्वाण ने पुरस्कारों की व्यवस्था की है।