देहरादून के डोईवाला में लच्छीवाला रेलवे पुल के पास एक महिंद्रा गाड़ी के सामने सांभर आ गया। जिससे वाहन पलट गया। जानकारी के अनुसार, वाहन में आठ लोग सवार थे जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। हादसे में सांभर की मौत हो गई। मौके पर वन विभाग की टीम ने ड्राइवर का चालान करते हुए मृत सांभर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।