ज्योतिर्मठ, 01मार्च।
माणा एवलांच हादसे मे अब तक 50,मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि 5 मजदूरों को ढूढ़ने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, सेना, आईटीबीपी के साथ ही एनडीआरएफ की टीमें खोज एवं बचाव कार्य मे जुटी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को घटना स्थल का हवाई सर्वेक्षण किया, और जोशीमठ सेना हेलीपेड पहुंचकर घायलों से मिले, सीएम ने सेना हेलीपेड पर पर ही जिला प्रशासन एवं सेना, आईटीबीपी व एनडीआरएफ के अधिकारियों के साथ राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम संदीप तिवारी ने मुख्यमंत्री को राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
माणा एवलांच घटना के बाद अब तक जिन 50 मजदूरों को बचा लिया गया है उन्हें सेना एवं प्राइवेट हेलीकाप्टर से जोशीमठ लाया जा रहा है, अब तक 21मजदूरों को सेना चिकित्सालय जोशीमठ मे उपचार हेतु लाया गया है।
शेष 8मजदूरों को ढूंढ़ने का कार्य नौ स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड ग्रुप के कमाण्डर ब्रिगेडियर एम एस ढिल्लन एवं गढ़वाल स्काउट्स के कमाडिंग ऑफीसर कर्नल शांतुनू बौरी की देखरेख मे सेना की गढ़वाल स्काउट्स, असम राइफल्स, आईटीबीपी व एनडीआरएफ की टीमें जुटी है।