कोटद्वार। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी गढ़वाल के द्वारा 21 अगस्त को अक्षय ऊर्जा पर विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक विकासखंड से एक बालिका ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें कु कनिष्का राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार ने प्रथम तथा कु कनिका बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज देउली यमकेश्वर ने द्वितीय एवं कु कोमल राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लैंसडाउन विकास खण्ड जयहरीखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार 26 अगस्त 2021 को महिला सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पैडुल पौड़ी की छात्रा कुमारी मानसी नेगी ने प्रथम एवं कुमारी अंजली देशवाल राजकीय इंटर कॉलेज कमलपुर कोट की छात्रा ने द्वितीय एवं संध्या बड़थ्वाल राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाशिंग्याना द्वारीखाल की छात्रा के साथ कुमारी संजना असवाल राजकीय इंटर कॉलेज साकनीखेत काल्जीखाल की छात्रा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के प्रभारी एवं समन्वयक डॉ नारायण प्रसाद उनियाल प्रवक्ता डाइट ने अवगत कराया कि यह कार्यक्रम बालिका शिक्षा के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों के एक भाग में प्राचार्य डॉ महावीर सिंह कलेठा के मार्ग निर्देशन में चलाया जा रहा है। इसमें डायट प्रवक्ता डॉ प्रमोद नौडियाल, डॉक्टर जगमोहन सिंह पुंडीर, श्रीमती शिवानी रावत के साथ शिक्षिका श्रीमती अभिलाषा पुरोहित, श्रीमती अपर्णा रावत तथा शिक्षक डॉ अरविंद गौड़, मोहम्मद अहमद अंसारी के साथ जनपद की बालिका प्रकोष्ठ की समन्वयकों ने अपना योगदान दिया। सफल बालिकाओं को नगद धनराशि के साथ.साथ पुरस्कार भी दिया जाएगा।
डॉ नारायण प्रसाद उनियाल ने यह भी अवगत कराया कि डायट के द्वारा छात्र उत्कर्ष नाम से एक नवाचारी कार्यक्रम लागू किया गया है जिसमें जनपद की शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। जिसमें डायट द्वारा कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग के छात्र छात्राओं को जनपद के शिक्षक प्रकोष्ठ के द्वारा के द्वारा ऑनलाइन कोचिंग दी जा रही हैं। छात्र.छात्राओं की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के साथ.साथ श्री देव सुमन एवं शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति की परीक्षा की तैयारी भी की जा रही है। जिसकी सराहना शिक्षा अधिकारियों के साथ.साथ जनपद के अभिभावकों द्वारा की जा रही है।
इस शिक्षक प्रकोष्ठ में शिक्षक मनोज कांत उनियाल, मनोज गुनियाल, विजय धस्माना, मोनिका रावत, अखिलेश घिल्डियाल, आरके बौठियाल, पवन कुमार, पीयूष धस्माना, जसवंत सिंह बिष्ट, संदीप कुकरेती, रघुवीर सिंह बिष्ट, मुकेश कुमेडी, सुरजीत रावत, रघुवीर सिंह सहित बहुत से शिक्षक कार्य कर रहे हैं। डाइट द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।