थराली से हरेंद्र बिष्ट।
क्षेत्र पंचायत थराली की बैठक में थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने अधिकारियों से पूरी तैयारी एवं जानकारी के साथ बीडीसी के बैठकों में आने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे ग्रामीण विकास के कार्यों में तेजी तों आएगी ही साथ ही समस्याओं का त्वरित निराकरण भी होगा।इस बैठक में सदस्यों ने यातायात, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई, बिजली, कृषि, वन, उद्यान आदि विषयों पर चर्चा की।

ब्लाक सभागार थराली में ब्लाक प्रमुख कविता नेगी की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में मौजूद विधायक ने कहा कि वें पंचायतों से प्राप्त प्रस्ताओं पर गंभीरता से विचार करते हुए क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने अधिकारियों से पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य बिठा कर निर्माण एवं विकास कार्यों को गति देने की अपील की।इस मौके पर दिंगबर देवराड़ी ने थराली.घाट मोटर सड़क का निर्माण कार्य तत्काल शुरू करने, देवेंद्र रावत ने थराली.देवाल.वांण मोटर सड़क के चौड़ीकरण एवं हॉटमिक्स किए जाने, चिड़िगा.खंपाधार.ग्लालदम व कुलसारी.आलकोट सड़क पर सुधारीकरण का टेंडर होने के बाद काम शुरू नही होने, दीपा देवी ने तलवाड़ी से नरपतिधार, रतगांव के तालगैर से लोहाजंग सड़क निर्माण, जानकी देवी ने हरमनी से पैनगढ़ जाने वाले झूला पुल के क्षतिग्रस्त पड़े होने की समस्या उठाई।
बैठक में एनपीसीसी के अभियंताओं के नहीं आने पर रोष जताते हुए कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र की सड़कों पर किए जाने वाले कार्यों में गुणवत्ता की कमी के साथ ही समय का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस मौके पर प्रेम शर्मा ने इसके अधिकारियों के द्वारा जनप्रतिनिधियों का फोन तक नहीं उठाने का आरोप लगाया पीएमजीएसवाई के द्वारा अपनी सड़कों का उचित रखरखाव नहीं रखने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई।इस पर विधायक ने भी पीएमजीएसवाई को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बहुदा देखने को मिल रहा है कि विभाग के द्वारा नालियों, स्कबरों, सुरक्षावालों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सर्जन एवं फीजीशियन जैसे डाक्टरों के नहीं होने से इसके मात्र रेफर सेंटर बन जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के साथ ही खराब पड़ी एक्सरे मशीन को ठीक करने एवं अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित किए जाने की मांग उठाई इसके अलावा सदन में शिक्षा, पेयजल, सिंचाई, वन, कृषि, उद्यान आदि विभागों पर भी चर्चा की गई। बैठक में जेष्ठ प्रमुख महावीर शाह, कनिष्ठ प्रमुख राजेन्द्र सिंह, जिपंस देवी जोशी, बबिता त्रिकोटी आदि ने विचार व्यक्त किए। जबकि खंड विकास अधिकारी श्रीपति लाल, सिंचाई के इंजीनियर राजकुमार, लोनिवि के बीएस बसैड़ा, जल निगम के कैलाश चन्द्र, यूपीसीएल के अतुल कुमार, रेंजर हरीश थपलियाल, रविंद्र निराला सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।












