फोटो- जोशीमठ बाजार मे लगा जाम।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। मंगलबार से जारी कोविड कफ्र्यू को संपूर्ण लाकडाउन समझ बाजारांे मंे उमडा जन सैलाब। राशन, सब्जी व दूध आदि की दुकानांे मंे लंबी कतारंे देखी गई। अब जिलाधिकारी द्वारा जारी नई गाइड लाइन आने से स्थिति स्पष्ट हुई। दूध, सब्जी की दुकानें कफ्र्यू के दौरान भी प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुलेंगी। जबकि राशन व सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान 14 मई को भी खुल सकेगी।
दरसअल बीते रोज राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन जिसमें सोमवार को आवश्यक वस्तुएं की दुकाने खुली रहने व 11मई से सुबह 6बजे से 18मई सुबह 6 बजे तक कोविड कफ्र्यू के आदेश पारित हुए थे। जिसके चलते सोमवार को बाजार खुलते ही लोगों को हुजुम बाजारों मंे उमड पडा, पुलिस को ट्रैफिक जाम को खुलवाने में पसीना बहाना पड़ा। आलम यह था कि दूध, सब्जी, राशन की दुकानांे के साथ ही एटीएम व बैंकांे मंे लंबी-लंबी लाइनें लगी थी। बाजारांे में ताजे हालात को देखकर कतई नहीं लग रहा था कि किसी को भी कोरोना महामारी से भय हो। लेाग दुकानांे में भी एक दूसरे से चिपक कर खडे थे। वाहनों का रैला मुख्य बाजार में ऐसा पहंुच गया था कि वाहनों की भी लंबी कतारें देखी जा सकती थी। ऐसे में पुलिस व प्रशासन भी क्या करता। राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार लोगांे के पास सोमवार को ही एक सप्ताह की सामग्री क्रय करने का समय था। लेकिन अब जिलाधिकारी द्वारा जारी नई गाइड लाइन आने के बाद स्थितियाॅ स्पष्ट हुई है। यदि यह गाइड लाइन कल देर रात्रि तक भी जारी हो जाती तो शायद लोग सामग्री के लिए इतनी मारामारी नहीं करते।
जिलाधिकारी द्वारा जारी नई गाइड लाइन के अनुसार अब राशन की दुकाने, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकाने, पडोस की दुकाने/गली मुहल्ले की दुकाने केवल 14मई को प्रात 7बजे से 12बजे तक खुल सकेगी, जबकि फल, सब्जी, दूध, मीट, चिकन, मछली,पशु चारे, बजी, खाद व कीटनाशक की दुकाने प्रतिदिन सुबह 7बजे से 10बजे तक खुल सकेगी। इस आदेश के आने के बाद ब्यापारियों व क्रेताओं मे फैली भ्रांन्तियाॅ दूर हुई है। अब लोग फल, सब्जी व दूध प्रतिदिन सुबह 7बजे से 10बजे तक क्रय कर सकेगे।