पार्थिव देह लेकर पहुंचा सेना का हेलिकाफ्टर
अल्मोड़ा। जम्मू कश्मीर के राजौरी में माइन ब्लास्ट की चपेट में आने से शहीद हुए अल्मोड़ा जनपद के लांस नायक सूरज सिंह की पार्थिव देह सोमवार सुबह सेना के विशेष हेलीकॉप्टर में अल्माड़ा पहुंचा। आठ कुमाऊॅ के शहीद सूरज को गमगीन माहौल में पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई।
यहां आर्मी ग्राउंड में उन्हें सलामी देने के लिए केंद्रीय कपड़ा मंत्री अजय टम्टा, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, डीएम नितिन भदौरिया, एसडीएम विवेक राॅय, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, तेरह सिख रेेजीमेंट के मेजर सन्नी राठी सहित सेना के तमाम अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जुटे। यहां से उनकी पार्थिव देह को सेना के वाहन से उनके मूल गांव पलड़ीगूंठ भनौली ले जाया गया। जिसके बाद देर सायं पूरे राजकीय एवं सैन्ंय सम्मान के साथ गमगीन माहौल में शहीद सूरज की अंत्येष्टि की गई। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा, मोहन सिंह सिंग्वाल, भनोली के एसडीएम अवधेश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।