
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड देवाल के अंतर्गत सैन्य बाहुल्य सवाड़ गांव में आज 14वां अमर शहीद सैनिक मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सहित तमाम अतिथियों ने यहां पर स्थापित सैन्य शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीद सैनिकों को श्रृद्धांजलि दी। एक दिवसीय इस मेले में क्षेत्र के तमाम गांवों की महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों के साथ ही स्कूल, कालेजों के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
पिछले 13 वर्षों से आयोजित होने वाले सवाड़ शहीद मेले का 14वीं बार भी आयोजन किया गया। इस मौके पर सवाड़ जिला पंचायत वार्ड की सदस्य आशा धपोला ने बतौर मुख्य अतिथि शहीद स्मारक पर रीत चढ़ाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जबकि इस मौके पर अन्य अतिथियों स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन करते हुए जिपंस आशा धपोला ने कहा कि पिछले वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी आयोजित हो रहे शहीद मेले का आयोजन किये जाने पर मेला कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि शहीदों के सम्मान में आयोजित होने वाले इस तरह के मेलों से भावी पीढ़ी को भी देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों के बारे में जानने एवं समझने का मौका तो मिलता ही है। साथ ही उनमें भी देश सेवा की भावना जागृत होती है।
इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि प्रताप सिंह खत्री ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि शहीदों के सम्मान में आयोजित होने वाले इस तरह के आयोजनों से देश प्रेम की भावना बढ़ती है। उन्होंने इस मेले के और अधिक विकास के लिए सरकारी सहायता दिए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गोविंद बिहारी, सवाड़ ग्राम समिति के अध्यक्ष केदार मेहरा, युमंद अध्यक्ष प्रमोद धपोला, ममंद अध्यक्ष बसंती देवी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर राइका सवाड़, प्राथमिक विद्यालय सवाड़ मल्ला, तल्ला, यूमिस भराड़ेस्वरी विद्यालय के साथी मौजूद थे।









