
कमल बिष्ट।
कोटद्वार। पूर्वोत्तर भारत के असम राज्य में तैनात सीमा सड़क संगठन के शहीद सैनिक सुधाकर सिंह का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक आवास पौड़ी जनपद के ग्राम.गूम, पट्टी.अजमेर वल्ला, तहसील. कोटद्वार में पहुंचा, आसपास के गांव के भी कई लोग शहीद सैनिक के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे, सीओ अनिल जोशी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शहीद के पार्थिव शरीर को असम से गोहाटी लाया गया, फिर गोहाटी से दिल्ली हेलीकॉप्टर द्वारा लाया गया और फिर दिल्ली से कोटद्वार होते हुए पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पहुंचाया गया जहां उनका पूरा परिवार रहता है, इस दौरान उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा व अन्य अधिकारियों के द्वारा आज सुबह शहीद सुधाकर के घर पहुंचकर उन्हें राजकीय सम्मान के साथ सैनिक सलामी दी गई।