फोटो– वाईपास के विरोध मे धरना भी जारी रहा।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। हेलंग-मारवाडी वाईपास’’कटआफॅ’’ रोड निर्माण के विरोध मे धरना/प्रदर्शन 16वें दिन भी जारी रहा।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के वैनर तले बीती 21जनवरी से शुरू हुआ आंदोलन लगातार जारी है। आंदोलन का क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व नगर वासियों का ब्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।
धरना कार्यक्रम के 16वें दिवस संघर्ष समिति/ब्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी के नेतृत्व मे एक जुलूस मुख्य चैराहे से नारेबाजी करता हुआ तहसील मुख्यालय पंहुचा। जहाॅ प्रतिदिन की तहर धरना दिया गया। व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया ।
16दिवस क्रमिक धरने पर ब्यापार संघ/संघर्ष समिति के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, विहिप के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद देवली ,,ब्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष श्रीराम डिमरी, पूर्व सभासद हर्षबर्धन भटट, नवनीत सती,,होटल एशोसिएशन के उपाध्यक्ष सुभाष डिमरी, रजनीश पंवार, प्रवेश डिमरी, हरेन्द्र राणा, सुखदेव सिंह पैनंखडी, कमल रतूडी, गणेश डिमरी, पालिका सभासद अमित सती व गौरव नंबूरी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश भंडारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित परमार, महाबीर विष्ट, ओमप्रकाश थपलियाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेश्वरी साह, मीना डिमरी सहित अनेक लोग मौजूद थे।