रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग पुलिस के मास्टर ट्रैनर उपनिरीक्षक दिनेश सती द्वारा स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट योजना के तहत जीआईसी जवाड़ी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को दी गई जानकारी।
उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के क्रम मे जनपद रुद्रप्रयाग मे छात्र पुलिस कैडेट एसपीसी योजना प्रारम्भ की गयी है। इस हेतु क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए जनपद के कतिपय विद्यालयों का चयन कर विद्यार्थियों को इस योजना से जोड़ा गया है। छात्रों को आवश्यक जानकारी दिये जाने हेतु पुलिस के स्तर से मास्टर ट्रैनर्स भी नियुक्त किए गए हैं।
छात्र पुलिस कैडेट एसपीसी योजना का उद्देश्य समाज में शैक्षिक और कानून प्रवर्तन अधिकारियों के बीच का आपसी समन्वय है जो कि छात्रों को जिम्मेदार नागरिकों के रूप में विकसित करने, कानूनी जानकारी रखने, समाज के कमजोर वर्गों के लिए सहानुभूति और सामाजिक बुराइयों के प्रतिरोध को आजीवन व्यक्तिगत आदतों के रूप में प्रकट करने, नशीली दवाओं और नशीले पदार्थों से मुक्त परिसर और स्कूलों में छात्रों के बीच सकारात्मक मूल्यों के सुदृढीकरण को सुनिश्चित करनेएस्वस्थ समाज बनाने के लिए कानून प्रवर्तन अधिकारियों के सहयोग से काम करने के लिए प्रोत्साहित करती है।यह योजना युवाओं के शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और शैक्षिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मौजूदा कानून प्रवर्तन बुनियादी ढांचे का उपयोग करती है।
युवा दिमागों को प्रबुद्ध नागरिकों के रूप में विकसित करके समुदायों के सामाजिक.लोकतांत्रिक ताने.बाने को गहरा करने का प्रयास करती है जो कानूनों का पालन प्रवर्तन द्वारा नहीं बल्कि एक प्राकृतिक और तर्कसंगत कार्य के रूप में करते हैं। स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना का तात्पर्य किसी को पुलिसकर्मी बनाना नहीं बल्कि समाज के प्रत्येक युवा सदस्य के भीतर कानूनी ज्ञान रखने और जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाला व्यक्तित्व विकसित करने का प्रयास करता है।इसी क्रम में छात्र पुलिस कैडेट योजना के तहत आज 13 सितम्बर 2022 को जी0आई0सी0 जवाड़ी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मास्टर ट्रेनर एसआई दिनेश सती;चौकी प्रभारी जवाड़ी बाईपास, कोतवाली रुद्रप्रयाग द्वारा उनकी आन्तरिक कक्षा लेकर उन्हें सामुदायिक पुलिसिंग, सड़क सुरक्षा, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और उत्तराखण्ड पुलिस एप के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य, एसपीसी प्रभारी एवं विद्यालय स्टाफ सहित एसपीसी योजना में जुड़े छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।