
फोटो-01- सादगी के साथ मनाया गया माता मूर्ति उत्सव।
02- माता मूर्ति मंन्दिर में अभिषेक पूजा करते मुख्य पुजारी श्री रावल।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बामन द्वादशी पर्व पर आयोजित होने वाले माता मूर्ति मेला भी सादगी के साथ संपन्न हुआ।
भू-वैकुंण्ड धाम श्री बदरीनाथ के विभिन्न उत्सवों की पंरम्परा मे बामन द्वादशी पर्व पर माता मूर्ति मेले का आयेाजन हुआ। इस वर्ष भी माता मूर्ति मेला बेहद सादगी व कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए संपन्न हुई प्रात साढे नौ बजे भगवान बदरीविशाल जी का उत्सव विग्रह डोली ने माता मूर्ति मंन्दिर माणा के लिए प्रस्थान किया। बदरीनाथ के मुख्य पुजारी श्री रावत ईश्वर प्रसाद नंबूदरी की अगुवाई मे उत्सव डोली माता मूर्ति मंन्दिर पंहुची। जहॉ दोपहर की सभी पूजाएं संपादित हुई। मुख्य पुूजारी श्री रावल मे माता मूर्ति व उत्सव विग्रह का अभिषेक पूजन किया।
माता मूर्ति मंन्दिर पंहुचने पर माणा गॉव द्वारा उत्सव डोली का स्वागत किया गया। माता मूर्ति मंन्दिर मे सभी धार्मिक प्रक्रियाओं को पूरा करने के उपरांन्त अपरान्ह तीन बजे उत्सव डोली वापस श्री बदरीनाथ मंन्दिर पंहुची। माता मूर्ति उत्सव पर्व पर नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी के अलावा धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंन्द्र उनियाल, अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, अपर धर्माधिकारी द्वय सत्य प्रसाद चमोला व राधाकृष्ण थपलियाल, मंन्दिर अधिकारी राजेन्द्र सिंह चौहान, दफेदार कृपाल सनवाल, बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुज्वांण,माता मूर्ति मंन्दिर के पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, माणा के प्रधान पीताम्बर सिंह मोलफा के अलावा सेना व आईटीबीपी के सीमित संख्या मे जवान भी मौजूद रहे।












