हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के तहत एक अभियान चलाया गया। इस मौके पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए छात्र,छात्राओं को जागरूक करने की अपील की।
शनिवार को राजकीय महाविद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके तहत चुनाव आयोग के द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को पंजीकरण करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार अभियान चलाने की अपील की। इस मौके पर मतदाता साक्षरता क्लब प्रभारी डॉ. ललित जोशी ने बताया कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में विधानसभा निर्वाचक नामावली का जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर 21 अक्टूबर 2024 से दिनांक 28 नवंबर 2024 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 18-19 आयु वर्ग के युवा छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में हर हाल में नाम दर्ज करने की अपील करते हुए बताया कि पंजीकरण हेतु छात्र छात्राएं अपने निकटतम बीएलओ के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।जागरूकता अभियान कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह, कैम्पस एम्बेसडर भावना व अनिल पुरोहित आदि ने विचार व्यक्त किए।