द्वारीखाल ब्लॉक में एक मैक्स वाहन के दुर्घटनागस्त होने खबर है। जानकारी के अनुसार, जाखणीखाल तहसील के सिलोगी बाजार से पोगठा जाते वक्त वाहन चालक ने सिलोगी बाजार में सवारियां उतार दी उसके बाद वह पोगठा गांव की तरफ जा रहा था लेकिन चौराडांग तोक के पास वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिसमे वाहन चालक अनिल कुमार पुत्र सतीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने वाहन चालक का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला जिसे प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी जाखणीखाल में भर्ती कराया गया उसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।











