आयुष मंत्रालय ने प्रचार पर लगाई रोक, संस्थान से मांगे सबूत
देहरादून। बाबा रामदेव और बालकृष्ण के अधिपत्य वाली पतंजलि ने दावा किया कि उन्होंने कोरोना की दवा तैयार कर ली है। पतंजलि के इस दावे के चंद घंटे बाद ही केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने इस दवा के प्रचार पर रोक लगा दी है। साथ ही पतंजलि ने इस मामले में पूरी रिपोर्ट मांगी है।
आज मंगलवार को बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने मीडिया को बुलाया और दावा किया कि पतंजलि ने कोरोना की दवा तैयार कर ली है। इसका परीक्षण भी कर लिया गया है। चंद ही लम्हों में यह खबर वायरल हो गई। बाबा रामदेव की दवा की कीमत के साथ इसे प्रचारित किया गया कि यह कारगर है। हालांकि सोशल मीडिया पर चंद गिने लोगों ने इस पर सवाल भी खड़े किए।
समाचार एजेंसी एनएनआई के अनुसार केंद्रीय आयुष मंत्रालय़ ने इसे गंभीरता से लिया है। साथ ही इस दवा के प्रचार और प्रसार पर रोक लगाते हुए पतंजलि से इस बारे में पूरी रिपोर्ट मांगी है।