फोटो- सीएम को सीमान्त क्षेत्र की समस्याओं से संबधित ज्ञापन देते हुए सांसद प्रतिनिधि ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
सांसद प्रतिनिधि किशोर पंवार ने सीएम से भेंट कर सीमान्त क्षेत्र की ज्वलन्त समस्याओ की ओर उनका ध्यान आकृष्ठ करते हुए निराकरण का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हुई भेंट के दौरान भाजपा नेता ने उन्है ज्ञापन देते हुए कहा कि सीमान्त पैनखंण्डा जोशीमठ के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो डुमक,कलगोठ, पगनौ, मोल्टा आदि क्षेत्र आज भी संचार सुविधा से बचिंत है, इन क्षेत्रों को मोबाइल कनेक्टवटी से जोडेन, बदरीनाथ धाम मे प्रस्तावित मास्टर प्लान के तहत बहुमंजिला रैन बसेरा का भी निर्माण किया जाना नितान्त आवश्यक है ताकि गरीब तीर्थयात्रियों को आवासीय ब्यवस्था आसानी से उपलब्ध हो सके।,
इस ज्ञापन मे नीती-माणा घाटियों मे देवताल-माणा घाटी व पार्वती कुंण्ड-बाडोहोती तक की यात्रा 15अगस्त से 15अक्टूबर तक किए जाने का आग्रह किया गया है ,ताकि नीती-माणा घाटियों के साथ ही अन्य लोगो को भी रोजगार मिल सके।
सीएम को दिए ज्ञापन मे श्री पंवार ने कहा है कि जोशीमठ नगर क्षेत्र मे पार्किंग व स्टेडियम निर्माण की घोषणा निर्वममान मुख्यमंत्री द्वारा की गई है, इस दिशा मे यथाशीध्र कार्यवाही करने के निर्देश जारी करने, वर्ष 2013 की आपदा मे गोविन्द घाट मे स्थानीय निवासियों के पार्किंग स्थल भी आपदा की भेंट चढ गए थे, लेकिन 8वर्ष बीतने के बाद भी स्थानीय ब्यवसायियों को मुवावजा नही दिया गया, मुवावजा दिए जाने, आपदा के दौरान ही पांडुकेश्वर मे योग बदरी मंन्दिर तक का सडक संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसका आज तक पुर्ननिर्माण नही हो सका, जिसके कारण श्रद्धालु पंच बदरी मे एक योग बदरी मंन्दिर के दर्शनो को नहीं पंहुच पाते है, अविलम्ब सडक के पुर्ननिर्माण के आदेश जारी करने, का भी आग्रह किया गया है।
संासद प्रतिनिधि व पूर्व मंडल अध्यक्ष किेशोर पवांर द्वारा दिए गए इस ज्ञापन मे चारधाम यात्रा केा शुरू कराने का आग्रह करते हुए कहा कि यदि बदरीनाथ मंन्दिर परिसर मे यात्रियों की आवाजाही पर किसी प्रकार की कानूनी रोक है, तो तब तक माणा,ब्यास गुफा, भीमपुल, गण्ेाश गुफा, चरण पादुका, वसुधारा आदि क्षेत्रों के लिए आवागमन को खोला जाय, ताकि पिछले दो वर्ष से कोरोना की मार झेल रहे लोगो को कुछ तो रोजगार उललब्ध हो सके। सांसद प्रतिनिधि श्री पंवार के अनुसार मुख्यमंत्री ने सीमान्त क्षेत्र की समस्याओ को गंभीरता से सुनते हुए निराकरण का आश्वासन दिया है।