रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग मे निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित विधान सभा सामान्य निर्वाचन करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल मंगलवार 11 जनवरी को पुलिस व रिटर्निंग अफसरों सहित जोनल मजिस्ट्रेटों की बैठक लेंगे।
अपर जिला अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि कल मंगलवार 11 जनवरी को दोहपर 12 बजे से जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के निष्पक्षएशांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित निर्वाचन के संपादनार्थ रिटर्निंग ऑफिसरोंएपुलिस एवं निर्वाचन हेतु तैनात जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों व नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेंगे।साथ ही आदर्श आचार संहिता के क्रियान्वयन की भी समीक्षा करेंगे।
वही जिलाधिकारी गोयल अपराह्न 3 बजे से सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक लेंगे।
अपर जिलाधिकारी ने सभी नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों को बैठक में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित होने को कहा है।