डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शहर के प्रतिष्ठित आभूषण विक्रेता श्री नरसिंह ज्वेलर्स और आर.के. ज्वैलर्स की ओर से दीपावली पर्व पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए मेगा लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया। इस लकी ड्रॉ के भाग्यशाली विजेता कुड़कावाला के संजय वर्मा बने। कार्यक्रम का आयोजन डोईवाला के वरिष्ठ आभूषण व्यवसायी राकेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान जीवनवाला के प्रधान गुरजीत सिंह लाड़ी, नगर पालिका सभासद संदीप नेगी, सभासद डॉ. कल्पना राणा और भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतिष्ठान के संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मेगा लकी ड्रॉ आयोजित किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पर्चियां उठाकर भाग्यशाली विजेताओं का चयन किया। विजेताओं में प्रथम पुरस्कार संजय वर्मा (कुड़कावाला), द्वितीय पुरस्कार नीलम चौहान, रेखा कंबोज और अनामिका रावत (रानीपोखरी) तथा तृतीय पुरस्कार प्रियंका (लच्छीवाला), सुंदरवीर, संगीता नेगी, सोनम रमोला और दीपक रावत को प्रदान किए गए। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनीता गुप्ता, अनुज गुप्ता, श्रुति गुप्ता, दिव्या गुप्ता, अथर्व गुप्ता, मनमोहन नौटियाल, मुकेश प्रसाद, गौरव सिंबल, राहुल अग्रवाल, बलवंत भंडारी, बॉबी शर्मा, नीतू, पूनम, आरती, वैशाली, शालिनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।












