गैरसैंण। जी आई सी मेहलचौरी में एन सी सी का नवां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समारोह का उद्घाटन सेवा निवृत प्रधानाचार्य आर एस नेगी एवं भरसार विश्वविद्यालय की प्रधानाचार्य डा0 मंजुला पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
एन सी सी सोंग से समारोह प्रारम्भ किया हुआ। कैडेटस द्वारा शानदार ड्रिल एवं सांस्कृतिक ए भाषण प्रस्तु किये गये। इस मौके पर जी आई सी आगरचटी द्वारा मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई । एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट हितेंद्र सिंह बिष्ट ने वर्ष भर के एन सी द्वारा गतिविधियों एवं उपलब्धियों की आख्या प्रस्तुत की गई। अपने संबोधन में अतिथयों द्वारा एनसीसी कैडेटस को सफलता के लिए शिक्षण के साथ साथ सहगामी क्रियाकलापों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के साथ ही अनुशासन में रह के रमाज एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया गया। मंच का संचालन सेकिंड आंफीसर खीम सिंह कंडारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रा0 शि0 संघ के महामंत्री भगत कंडवाल, उपाध्यक्ष दिगम्बर सिंह नेगी, राकेश सिंह खत्री, मोहन सिंह, राजेश सिंह रमेश चंद्र लखेडा आदि अध्यापकगण एवं अभिभावक मौजूद रहे।