देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल की कार्यक्रमों एवं संगठन की मजबूती के लिया दल के केंद्रीय अध्यक्ष श्री काशी सिंह ऐरी द्वारा पार्टी कार्यालय में समीक्षा बैठक ली गयी। इस अवसर पर श्री ऐरी ने कहा कि दल की मजबूती के लिए सर्व प्रथम अनुशासित होकर दल के सदस्यता अभियान को गाँव व मौहल्लों तक ले जाना होगा। प्रत्येक पदाधिकारी जो वार्ड व गाँव स्तर से लेकर ब्लॉक जिला व केंद्र तक सभी को सक्रिय सदस्य बनना आवश्यक है। जिसमें दल कि रीति नीतियों व संघर्षो के इतिहास को जन जन तक ले जाना होगा।
छात्रों के बीच जाकर आगामी छात्र संघों के चुनाव के लिए तैयारी करें। श्री ऐरी ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए अभी से कमर कसनी पड़ेगी। प्रत्येक पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्त्ता को अपने अपने वार्डों से निकाय कि तैयारी करनी होगी। इस अवसर पर बी डी रतूड़ी, सुरेन्द्र कुकरेती, ए पी जुयाल, किशन मेहता, डॉ शक्ति शैल कपरुवाण, लताफत हुसैन, सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, शिव प्रसाद सेमवाल, प्रमिला रावत, राजेन्द्र बिष्ट शकुंतला रावत, विपिन रावत, बिजेंद्र रावत, दीपक रावत, गणेश काला, किरण रावत, कमला तोमर, सुलोचना ईष्टवाल, युद्धबीर चौहान, पंकज पैन्यूली, टीकम राठौर, राजेंद्र गुसाईं आदि उपस्थित थे।