कमल बिष्ट/कोटद्वार। ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच (रजि.) उत्तराखण्ड की मासिक बैठक देवी मन्दिर एक होटल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विचार मंच के अध्यक्ष प्रवेश चन्द्र नवानी के द्वारा की गई। इस अवसर पर उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2023 में सफलता प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को शुभकामनायें दी गई और उनके उज्ववल भविष्य की कामना की गई, शंकर दत्त गौड़ द्वारा सरकार के उस निर्णय का स्वागत किया जिसके तहत परीक्षा सुधार कार्यक्रम के अर्न्तगत परीक्षार्थियों को तीन अवसर प्रदान किये जायेंगे, राजेन्द्र कुमार वर्मा के द्वारा सुझाव दिया गया कि अटल आदर्श उत्कृष्ट में कक्षा 6 से ही अंग्रेजी माध्यम लागू किया जाना चाहिए।
जिससे छात्र- छात्राओं को हाईस्कूल एवं इन्टर परीक्षाओं में आसानी हो सके, शिक्षाविद विजय लखेड़ा के द्वारा 250 विद्यालयों में व्यवसायिक शिक्षा लागू करने के निर्णय का स्वागत किया गया, साथ ही इस कार्यक्रम को सम्पूर्ण प्रदेश में लागू करने की मांग की। जिसके फलस्वरूप रोजगार की समस्या हल करने में सहायता मिलेगी, विचार मंच के अध्यक्ष प्रवेश चन्द्र नवानी के द्वारा घोषणा की गई कि विचारमंच प्रदेश के हाईस्कूल परीक्षा 2023 में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र- छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा। जिन्होंने उत्तराखण्ड की बोर्ड परीक्षा से परीक्षा दी और मेरिट में स्थान प्राप्त किया जिन छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा उनमें सम्मिलित सुशान्त चन्द्रवंशी टिहरी गढ़वाल, आयुष रावत ऋषिकेश, कु० शिल्पी टिहरी गढ़वाल, कु. कशिश काण्डपाल हरिद्वार, कु० माधवी नेगी, पौड़ी गरवाल, कु· समीक्षा गर्ग हरिद्वार, शोभित बिष्ट पौड़ी गढ़वाल, कु०हिमांशी रावत भानियावाला, कु० रुद्राशी डिमरी पौड़ी गढ़वाल, ध्रुव रावत पौड़ी गढ़वाल इत्यादि हैं, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत द्वारा विचारमंच के उस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की बात की गई। जिसके तहत छात्र-छात्राओं को कौसलिंग के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के लिये विद्यालयों में जाकर उनका मार्ग दर्शन करना है। इस दौरान उपस्थित होने वालों में शिव प्रकाश कुकरेती, राकेश मोहन सुंदरियाल, डा. रमेश चन्द्र ध्यानी, गोविन्द डंडरियाल, विनोद कुमार थपलियाल, विरेंद्र सिंह गुसाईं, प्रभाकर ध्यानी, चिंतामणी देवालियाल, पातीराम ध्यानी, धीरज सिंह बिष्ट, इंद्रमणि देवरानी आदि मौजूद रहे।












