उरगम घाटी। वन पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वन पंचायत निदेशालय उत्तराखंड के द्वारा इन दिनों उत्तराखंड के वन पंचायतों के साथ सूक्ष्म नियोजन पंचवर्षीय योजना तैयार की जा रही हैं। जिससे कि वन पंचायत क्षेत्रों में घट रहे वनों को बचाया जा सके। पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूती से ठीक करने के लिए आजकल वन पंचायतों के साथ योजना बनाने का काम जोरों पर है।
जोशीमठ तहसील के अंतर्गत नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ एवं स्वैच्छिक संगठन जय नंदा देवी स्वरोजगार शिक्षण संस्थान जनदेश कल्प क्षेत्र उरगम घाटी के द्वारा संयुक्त रुप से पांच वन पंचायतों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में काम शुरू किया गया है। जिसमें आज भेंटा वन पंचायत की तीसरी बैठक वन पंचायत की कार्य योजना अनुमोदन के लिए रखी गई यह बैठक गौरा देवी सभागार पंचायत भवन भेंटा में वन पंचायत सरपंच गुडवीर सिंह चौहान एवं नवनिर्वाचित प्रधान हेमलता देवी की अध्यक्षता में संपन्न की गई। बैठक में वन पंचायत सचिव हरीश राणा उपस्थित रहे सूक्ष्म नियोजन निर्माण करने वाली संदर्भ संस्था जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने सर्वप्रथम कार्य योजना के बारे में विस्तार से सदन को जानकारी दी। उसके बाद कार्य योजना में लोगों के द्वारा रखे प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें क्षमता विकास स्वरोजगार प्रशिक्षण जल प्रबंधन, सूअर रोधी दीवाल निर्माण, अग्नि सुरक्षा, परंपरागत जल स्रोतों की पुनर्जीवित कर वनीकरण किसान नर्सरी वन पंचायतों में मुख्य भवन निर्माण के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
वन पंचायत के अंतर्गत आगामी 5 वर्षों के अंतराल में एक करोड़ से अधिक की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। साथी लोगों से जरूरी सुझाव पर भी विचार किया गया जिसमें लोगों ने कहा कि परंपरागत जल स्रोत धीरे धीरे खत्म हो रहे हैं। उनके पुनर्जीवितकरण के लिए ठोस रूप से कार्य किया जाना चाहिए। इस मौके पर वन सरपंच गुड्डवीर सिंह चौहान ने कहा कि सभी लोगों के साथ मिलकर के इस योजना को सफल बनाया जा सकता है। लोगों के सहयोग से ही कार्य पूर्ण हो सकते हैं। इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रधान हेमलता देवी को सभी लोगों ने बधाई दी और उनका स्वागत किया गया ।
इस बैठक में पूर्व प्रधान राजेश्वरी देवी, रघुवीर सिंह चौहान, दर्शन चौहान, दीपा देवी, वार्ड सदस्य कुसुम देवी, मंजू देवी, महिला मंडल अध्यक्ष गीता देवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बसंती देवी, अजय चौहान, भरत सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
लक्ष्मण सिंह नेगी रिपोर्ट