गैरसैंण। उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा गैरसैंण की बैठक प्राथमिक विद्यालय गैरसैंण में अघ्यक्ष मोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में
तीन प्रस्तावों को पारित करते हुए सम्पन्न हुई।
पहला प्रस्ताव विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के चावलों का समय पर उपलब्ध न होने से योजना बाधित हो रही है जिस पर रोष प्रकट करते हुए उपजिलाधिकारी से समस्या के समाधान की गुहार लगाने को कहा गया है। दूसरे प्रस्ताव में विभागीय पदोन्नति के सम्बन्ध में आवश्यक प्रस्ताव 9
दिसम्बर को जिला कार्यकारणी में प्रस्तुत किये जाने का निर्णय लिया गया है। सर्व समति से तीसरे प्रस्ताव में जनपदीय चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए
दिगम्बर सिंह नेगी , जिला महामंत्री के लिए मोहनसिंह रावत और विकास खंडपोखरी से महिपाल सिंह चौहान को जिला कोषाध्यक्ष के लिए पूर्ण समर्थन दिये जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान पुष्पा रतूडी, सरोजनी काला, लक्ष्मी नेगी , पुष्कर सिंह बिष्ट, दिनेश काला , हरीश पुण्डीर, जगमोहन
नेगी , सुभाष ढौंडियाल, पंकज राही, चन्द्र सिंह नेगी, मुकेश नेगी, नौशाद अन्सारी आदि मौजूद रहे।
एसएसबी गुरिल्ला संगठन ने लगाया अनदेखी का आरोप
गैरसैंण। गैरसैण एस एस बी गुरिल्ला संगठन ने राज्य तथा केन्द्र सरकारों पर उनकी मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 12 वर्षों से नौकरी व पेंशन की मांग को ले कर आन्दोलन रत हैं और गुरिल्ले विगत एक वर्ष से देहरादून परेड ग्राउन्ड में धरने पर बैठे हैं लेकिन शासन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है कुछ शासनादेश गुरिल्लों के हित मेें जारी भी हुए थे लेकिन अमलीजामा नहीं पहनाया गया। जिस वजह से द्वारा संगठन देहरादून में 6 दिसम्बर को शीतकालीन सत्र के दौरान विधान सभा कूच किया जायेगा।
गैरसैंण संगठन के अध्यक्ष रणजीत शाह ने कहा कि देहरादून में कूच के दौरान ही आन्दोलन की अगली रणनीति तय की जायेगी और दिल्ली में 11 दिसम्बर से होने वाले सत्र के दौरान आन्दोलनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी गुरिल्ला संगठन से जुडे लोगों से देहरादून कूच करने की अपील की है।