फोटो——
01- आपदा ग्रस्त तपोवन साइट का निरीक्षण करते मंत्री डा0धन सिंह।
02- ऋषि गंगा रैणी मे आपदा के बाद हुए पुर्ननिर्माण कार्यो की जानकारी लेते हुए।
03-भविष्य बदरी मंन्दिर प्रांगण मे ज्ञापन देते सुभाॅइ के ग्रामीण ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। राज्य के आपदा प्रबंन्धन मंत्री डा0धन सिंह रावत ने ऋषि गंगा व तपोवन आपदा के बाद हुए पुनर्निर्माण कार्यांे का स्थलीय निरीक्षण के साथ ही तपोवन-भविष्य बदरी मोटर मार्ग निर्माण की प्रगति की भी जानकारी ली। इस दौरान सुभाॅई-भविष्य बदरी व बडागाॅव क्षेत्र के ग्रामीणो ने अनेक समस्याओ के निराकरण का आग्रह किया।
आपदा प्रबन्धन मंत्री इन दिनांे चमोली जनपद के सीमान्त विकास खंड जोशीमठ के आपदा प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर हंै, उन्हांेने उर्गम घाटी के बाद बदरीनाथ मांर्ग पर बीते दिनांे हुई मूसलाधार बारिश के बाद बादल फटने व ग्लेशियर टूटने के बाद सडक के क्षतिग्रस्त स्थलों तक पहंुचकर स्थलीय निरीक्षण किया।
आपदा प्रबन्धन व उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन ंिसह रावत अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीधे सुभाॅई-भविष्य बदरी पंहुचे। बहुप्रतीक्षित तपोवन-भविष्य बदरी मोटर मार्ग निर्माण के कार्यो की बारीकी से जानकारी लेते हुए मातहत विभाग को समयबद्ध ढंग से सडक का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। सुभाॅई भविष्य बदरी मंदिर पंहुचने पर ग्रामीणो ने प्रभारी मंत्री डा0धन सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह विष्ट, जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष गजेन्द्र ंिसह रावत, मंडल अध्यक्ष जगदीश सती,नगर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया, जिला उपाध्यक्ष भगवती नंबूरी, सांसद प्रतिनिधि किशोर पवांर, व विधायक प्रतिनिधि सुभाष डिमरी आदि को माल्यापर्ण व शाॅल ओढाकर सम्मान किया।
इस दौरान सुभाॅई ग्राम सभा की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता कलम सिंह रावत ने जनपद के प्रभारी मंत्री डा0रावत को ज्ञापन देते हुए कहा कि सुभाॅई गाॅव से करीब एक किमी ऊपर जंगलो के बीच तीन दशक पूर्व एक शिला पर भगवान भविष्य बदरी प्रगट हुए है,और अब पूरा चर्तुभुज नारायण का आकार हो चुका हैं लेकिन तीन दशको के बाद इस स्थान की सुध नही ली गई। और यह सुरम्य धार्मिक स्थल आज भी उपेक्षित है। कहा कि नए भविष्य बदरी मंदिर व आस-पास की भूमि को ग्राम पंचायत सुभाॅई को हस्तान्तरित कराने, व पर्यटन के माध्यम से इस क्षेत्र को विकसित कराने के साथ ही नए प्रगट हुए भविष्य बदरी के इस मंदिर को पर्यटन मानचित्र पर अंकित कराने का आग्रह किया।
युवक मंगल दल सुभाई ने गाम पंचायत सुभाई मे एक खेल मैदान जबकि महिला मंगल दल ने धार्मिक एंव सामाजिक आयोजनो के लिए तिरपाल, कुर्सियाॅ व दरी आदि की ब्यवस्था करने की मांग की। गाॅव के गरीब ग्रामीण अब्बल सिंह ने प्रधान मंत्री आवास स्वीकृत करने की गुहार लगाई। इससे पूर्व सहकारिता व उच्च शिक्षा मंत्री डा0धन ंिसह रावत ने आद्य जगदगुरू शंकराचार्य द्वारा स्थापित भविष्य बदरी मंदिर के जीर्णाद्धार कार्यो का निरीक्षण भी किया।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों के भ्र्रमण के क्रम मे आपदा प्रबन्धन मंत्री ने रैणी मे बीआरओ द्वारा बनाए गए नए मोटर पुल के साथ आपदा मे नष्ट हो चुके विभिन्न गाॅवो को जोडने के लिए पुर्ननिर्मित पुलो का निरीक्षण किया। रैणी वल्ली व पल्ली दोनो गाॅवो को कन्टेनमेन्ट जोन किया गया है जिसके चलते मंत्री डा0रावत ग्रामीणों से नही मिल सके। उन्होने तपोवन मे वैराज साइट पंहुचकर भी आपदा के बाद किए गए कार्याे के निरीक्षण के साथ ही बीते दिनो भारी वारीश के बाद भंग्ूयल गाॅव को जोडने वाले एक मात्र पैदल पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद वैकल्पिक ब्यवस्था की जानकारी ली।
आपदा ग्रस्त क्षेत्रो के भ्रमण से लौटते हुए ग्राम पंचायत बडागाॅव मे सहकारिता व उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए ग्राम प्रधान विमला भंडारी ने उन्है ज्ञापन देते हुए कहा वर्ष 2019 मे मुख्य मंत्री द्वारा बडागाॅव इण्टर कालेज भवन निर्माण की घोषण की गई थी,जिस पर अब तक कार्यवाही नही हो सकी। शीध्र घोषणा के अनुरूप वित्तीय स्वीकृति दिलाने, बडागाॅव की उपजाऊ खेती को जंगली जानवरो से बचाने के लिए चैन फैनेसिंग कराने, काश्तकारो का उन्नत किस्म के आलू बीज उपलब्ध कराने, प्राचीन दुर्गा मंन्दिर के सौंन्दर्यीकरण कराने, व दौणी नामक तोक मे क्ष्ेतिग्रस्त गूल के पुर्ननिर्माण की मांग की। इस दौरान समाजिका कर्यकर्ता राकेश भंडारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष रोहिणी रावत, व ऋषि प्रसाद सती, ओबीसी मोर्चे के जिला महामंत्री भूपाल ंिसह रावत आदि मौजूद रहे।