भिकियासेन। सल्ट से नवनिर्वाचित विधायक महेश जीना 27 मई को देहरादून में विधायक के रूप में शपथ लेंगे। विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल उन्हें शपथ दिलाएंगे।
विधायक महेश जीना ने बताया की उन्होंने क्षेत्र की परेशानियों को लेकर मंगलवार को देहरादून में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की समस्याओं का जल्द समाधान करने का भरोसा दिलाया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह तेजी से काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के कारण विधानसभा की सल्ट सीट रिक्त हो गई थी। हाल में हुए इस सीट के उपचुनाव में भाजपा ने दिवंगत विधायक जीना के भाई महेश जीना को मैदान में उतारा और उन्होंने जीत हासिल की।