रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
केदारनाथ विधान सभा से नवनिर्वाचित विधायक शैलारानी रावत ने तल्ला नागपुर क्षेत्र का भ्र्मण किया। सतेराख़ाल.चोपता के मंडल अध्यक्ष गंभीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दुर्गाधार, चोपता, खड़पतिया, घिमतोली, क्षेत्र में जनसंपर्क किया।

आपको बता दें केदारनाथ विधानसभा से भारी बहुमतों से जीतने के बाद पहली बार विधायक शैलारानी रावत ने तल्ला नागपुर क्षेत्र का दौरा किया, साथ ही क्षेत्र की समस्याओं को सुना। वहीं चोपता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे लक्ष्मण बर्तवाल ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि आज विधायक ने प्रचंड जीत हासिल की है, वो भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है। सभी कार्यकर्ताओं एवं मातृ शक्तियों का हार्दिक आभार जताया।
वरिष्ठ नागरिक गजाधर वशिष्ट के द्वारा विधायक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई और क्षेत्र से जुड़ी हुई जन समस्याओं के मुद्दों का उजागर किया जैसे कि तल्ला नागपुर केंद्र बिंदु चोपता में कई सालों से पॉलिटेक्निक संस्थान का काम रुका हुआ है, उसको तेजी से किया जाए, महाविद्यालय का निर्माण जल्दी से जल्दी किया जाए, ताकि क्षेत्रीय बच्चों का भविष्य बन सके। यहां के कॉलेज के छात्रों को अगस्तमुनि डिग्री कॉलेज या रुद्रप्रयाग डिग्री कॉलेज जाना पड़ता हैएतल्ला नागपुर क्षेत्र में एक बड़ा अस्पताल भी होना चाहिए, जहां सारी सुविधाएं हो, एक्सपर्ट डॉक्टर बैठे।

क्षेत्रीय विधायक ने अपने संबोधन में कहा जल्द से जल्द तल्ला नागपुर क्षेत्र के अंतर्गत महाविद्यालय के लिए जमीन चिन्हित की जाएगी और सरकार के द्वारा महाविद्यालय का निर्माण किया जाएगा ताकि क्षेत्रीय बच्चों को दूर ना जाना पड़े, विधायक ने पॉलिटेक्निक संस्थान के नवीनीकरण के बारे में बताया जल्द से जल्द पेयजल समस्या को भी सुधारा जाएगा, जिस गांव में सड़क नहीं गई है, सभी ग्रामों में सड़कों पहुंचाई जाएगी। भाजपा सरकार के द्वारा जितनी भी योजनाएं चल रही है। उन्हें लाभार्थियों तक पहुँचे इसके लिए हम जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे। क्षेत्रीय जनता का विधायक ने हार्दिक आभार जताया विधायक ने कहा जल्द से जल्द तल्ला नागपुर क्षेत्र के अंतर्गत सभी समस्याओं को निपटाया जाएगा
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुनीता बरत्वाल, ग्राम प्रधान कोंडा दानकोट सुरजीत राज, ग्राम बवाई प्रधान, देवेस्वरी राणा, भाजपा जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी बुद्धि बल्लभ थपलियाल, अर्जुन सिंह नेगी, विक्रम पेलड़ा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनीता सेमवाल, हिम्मत सिंह रावत, दुर्गा करासी, सचेंद्र रावत, रामेश्वर सेमवाल, हरीश सिंह गुसाई, मानेंद्र कुमार, चंद्र बल्लव, जोत सिंह राणा, सकलानी एवं सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता मात्र शक्तियों उपस्थित रहे।












