हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विधानसभा थराली के विधायक भूपालराम टम्टा ने आपदा से प्रभावित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के भवन का निरीक्षण किया
।इस दौरान उन्होंने जनता की मांग पर पुनः अस्पताल का संचालन मुख्य भवन से ही करवाने का आश्वासन दिया।
दरअसल इसी वर्ष 22 अगस्त को थराली,चेपड़ो में आई दैवी आपदा के कारण भारी नुकसान हुआ था।इसी दिन थराली मुख्य बाजार के ऊपर निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के मुख्य चिकित्सा भवन सहित आवासीय भवनों के पीछे भारी भूस्खलन हो गया था। जिससे मुख्य भवन सहित आवासीय भवनों को भारी खतरा उत्पन्न हो गया था, चिकित्सकों, चिकित्सकीय स्टफ, मरीजों एवं उनके साथ आने वाले अटेंडेंटों की सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने अस्पताल को ग्वालदम-सिमली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने जिला पंचायत के भवन स्थित कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग के कमरों का अधिग्रहण कर उससे ही अस्पताल का अस्थाई रूप से संचालन शुरू करवा दिया था। वर्तमान में भी अस्पताल सीमित संसाधनों के साथ जिला पंचायत के भवन से ही संचालित किया जा रहा है। अब जबकि स्थितियां धीरे, धीरे सामान्य होने लगी तो स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय बाशिंदों ने दोबारा से इस अस्पताल का संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मूल भवन से किये जाने की मांग उठानें लगें हैं।उनका कहना हैं कि जिला पंचायत के भवन से अस्थाई रूप से संचालित अस्पताल में संसाधनों के अभाव में मरीजों को मजबूरन रेफर करना पड़ रहा हैं। लोगों का कहना हैं कि अस्पताल को मूल भवन से ही संचालित किया जाना चाहिए ताकि रोगियों को एक्सरे सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हों सकें।जनभावनाओं को देखते हुए थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मूल भवन का निरीक्षण किया ,इस मौके पर विधायक ने चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार एवं जिला मुख्य चिकित्साधिकारी से मोबाइल फोन से वार्ता करते हुए उन्होंने जनभावनाओं से अवगत करते हुए अस्पताल को मूल भवन से ही संचालित करने के उपाय किए जाने की बात कही,जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।इस दौरान विधायक टम्टा ने स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सकों से मूल भवन में अस्पताल संचालन को लेकर आ रही दिक्कतों के संबंध में भी चर्चा करते हुए अस्पताल के पीछे की क्षतिग्रस्त दीवारों के पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया जिलाधिकारी , मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सीएचसी के चिकित्सकों से वार्ता के बाद विधायक ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद यहां जो भी सुरक्षात्मक निर्माण कार्य कराए जाने हैं उनपर अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ कराया जाएगा और अस्थायी रूप से जिला पंचायत के भवन से संचालित अस्पताल को जल्द ही जनभावनाओं के अनुरूप मूल भवन से संचालित कराया जाएगा ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके ,निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली से टेलीफोनिक वार्ता कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती करने की भी बात कही हैं। सीएचसी निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ जिला पंचायत सदस्य सूना वर्ड हरीश सोलियाल,सभासद दिवाकर नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी,नंदू बहुगुणा, पूर्व जिपंस देवी जोशी, केदार दत्त जोशी, अनिल देवराड़ी,मोहन सिंह सोलवासी, उमेश देवराड़ी आदि मौजूद थे।












