हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विधानसभा थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने पिछले वर्षों देवी आपदा के दौरान थराली-पेनगढ़ मोटर सड़क पर प्राणमती नदी में बने मोटर पुल के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने एवं लोनिवि थराली के द्वारा क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर अन्यत्र स्थान पर वैली ब्रिज स्थापित किए जाने के प्रयासों में हो रहे विवाद के समाधान निकालने के तहत लोनिवि, प्रशासन एवं ग्रामीणों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
दरअसल 2023 में चतुर्मास में प्राणमती नदी में आई बाढ के कारण थराली -पेनगढ़ मोटर सड़क पर प्राणमती नदी के ऊपर बना पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। लोनिवि थराली के द्वारा क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर 2024 में वैली ब्रिज बनाने का प्रयास किया कि इसी दौरान फिर से प्राणमती नदी में आई बाढ़ के कारण वैली ब्रिज का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।जिस कारण से लोनिवि ने उस स्थान पर बैली ब्रिज स्थापित नही करनें का निर्णय लेते हुए नदी के अपर स्टीम में सुरक्षित स्थान का चयन कर वैली ब्रिज स्थापित करने का प्रयास शुरू किया किन्तु बीच में थराली गांवों के ही ग्रामीणों की नाप भूमि आने एवं कुछ ग्राम वासियों के द्वारा अपनी भूमि सड़क के लिए नही देने के चलते निर्माण कार्य शुरू नही हो पा रहा हैं।इस विवाद को सुलझाने के लिए थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता,थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट, तहसीलदार अक्षय पंकज, सहायक अभियंता आकाश धुलिया के साथ वैली ब्रिज के लिए चयनित स्थान संयुक्त निरीक्षण करते हुए बार-बार विवाद कर रहे ग्रामीण से वार्ता की,इस दौरान विधायक ने प्रभावित ग्रामीणों को निर्माण कार्य शुरू करने देने को मनाते हुए हरसंभव उनका सहयोग करने का भरोसा दिलाया। किंतु एक ग्रामीण के द्वारा अपनी भूमि पर सड़क निर्माण नही करनें देने पर अड़ा हुआ हैं।