थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिछले दो वित्तीय वर्षों के अंतर्गत मनरेगा के कुशल श्रमिकों एवं सामग्री अंश की धनराशि का भुगतान नहीं होने पर देवाल ब्लाक के ग्राम प्रधानों ने तत्काल भुगतान किए जाने की मांग को लेकर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा को एक ज्ञापन भेजा है।
देवाल में ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित प्रधानों की एक बैठक में वित्तीय वर्ष 2019.20 एवं 2020.21 के तहत मनरेगा के तहत किए गए कार्यों में कुशल श्रमिकों के साथ ही सामग्री अंश का भुगतान नही होने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस के कारण गांवों में ग्राम प्रधान को काफी जलालत झेलनी पड़ रही हैं। लगातार मांग करने के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नही किया गया हैं। जोकि बेहद दुखद हैं। इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित कर न क्षेत्रीय विधायक को एक ज्ञापन भेजा गया है।
बैठक में कर्मचारियों की कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए अप्रैल माह में मनरेगा कर्मियों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किए जाने, यहां पर तैनात आरडब्लूड़ी के अवर अभियंता को कार्य मुक्त ना करने की खंड विकास अधिकारी से मांग की गई है। इसके अलावा पंचायतों के कामों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासनिक व्यय का भुगतान किए जाने की भी बैठक में मांग उठाई गई।इस मौके पर ग्राम प्रधान भवानी दत्त जोशी, कुंदन सिंह, उर्वीदत्त जोशी, बलवीर सिंह, जीवन मिश्रा, प्रधुम्न बिष्ट, आनन्द सिंह, सुनीता तिवारी, शीला देवी, कलावती गड़िया, कंचना देवी, कला देवी, गोमती देवी, तुलसी देवी, कलावती देवी आदि ने विचार व्यक्त किए।