
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। हिमक्रीड़ा केन्द्र औली मे संचालित चियरलिफ्ट में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी आने पर पर्यटकों को कैसे सुरक्षित उतारा जाय, इसका मंगलवार को आईटीबीपी व चियर लिफ्ट कार्मिकों ने मॉकड्रिल किया।
इस दौरान आईटीबीपी की रेस्क्यू टीम व चियरलिफ्ट कर्मियों ने हवा में अटकी चियरलिफ्ट में फँसे चार लोगों को सुरक्षित उतारा। गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा संचालित जोशीमठ.औली रोप वे व औली में स्थापित चियरलिफ्ट के प्रबंध संचालक के दिशा निर्देशों में हुए इस मॉक ड्रिल में पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली दक्ष रेस्क्यू टीम व चियरलिफ्ट कर्मियों ने भाग लिया।
जोशीमठ.औली रोप वे एवं चियरलिफ्ट औली में समय समय पर इस प्रकार के मॉकड्रिल होते हैं, ताकि आपात स्थिति मे पर्यटकों को सुरक्षित रखा जा सके।












