रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग: पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे आज प्रभारी अग्निशमन अधिकारी व चोकी इंचार्ज फाटा के नेतृत्व में जनपद में नियुक्त फायर सर्विस की कार्यकुशलता व कार्यदक्षता परखने के लिए मॉक ड्रिल किया गया।
मॉक ड्रिल को लेकर इस प्रकार से हुई कार्यवाही –
आपको बता दे कि जनपद रुद्रप्रयाग स्थित अग्निशमन टीम रतूड़ा के फायर कन्ट्रोल रूम को समय 11 बजकर 49 मिनट पर सूचना मिली कि हिमालयन हैलीपैड के समीप एक घर पर आग लगी है जहां दो व्यक्ति घायल अवस्था में है।इस सूचना को घटनास्थल की सबसे नजदीकी अस्थायी अग्निशमन यूनिट सोनप्रयाग को भेजा गया। जहां पर नियुक्त फायर सर्विस कार्मिक मिनी हाई प्रेशर पम्प मय सहवर्ती उपकरण घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि आग हिमालयन हैली पैड के समीप एक घर पर आग लगी आग को मिनी हाई प्रेशर पम्प के होज रील से पंपिंग कर बुझाया गया तथा घायल व्यक्तियो का रेस्क्यू कर आग लगे कमरे से बाहर निकालकर स्टेचर के माध्यम से अग्निशमन वाहन द्वारा फाटा चिकित्सालय भेजा गया।इस सम्पूर्ण कार्यवाही में अग्निशमन की टीम द्वारा उच्च कोटि का रेस्पान्स दिखाया गया।
इस प्रकार की मॉक ड्रिल का उद्देश्य जनपद की अग्निशमन टीम की कार्यदक्षता को परखना है,ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सके। आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक,रूद्रप्रयाग द्वारा अग्निशमन इकाई को पूर्ण तैयारी के साथ नियुक्त रहने के निर्देश दिये गये हैं।प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रूद्रप्रयाग को निर्देशित किया गया है कि जनपद में उपलब्ध अग्निशमन कार्मिकों एवं यात्रा काल अवधि में ड्यूटी हेतु आने वाले अग्निशमन कार्मिकों को मिश्रित रूप से नियुक्त किया जाये व अग्निशमन उपकरणों को पूर्ण तैयारी में रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं।