फोटो-
01- भगवान बदरीनारायण के दर्शनो के बाद सिंहद्वार पर मौजूद राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश व अन्य ।
02-भेंट वार्ता के दौरान मौजूद राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार व बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने कहा कि धारा 370को हटाना मोदी सरकार का साहसिक एंव एतिहासिक कदम हैं। कहा कि राष्ट्रहित मे लिए जा रहे निर्णयोे से ही मोदी सरकार पर हर वर्ग का भरोसा हुआ है।
भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ने बदरीनाथ यात्रा के दौरान एक भेंट मे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा सरकार हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतर रही है। कश्मीर से धारा 370हटाना कोई मामूली कदम नही है। इसके लिए साहस की आवश्यकता थी जो प्रधानमंत्री ने कर दिखाई। सह संगठन मंत्री ने कहा कि कश्मीर से सत्तर वर्षो के नासूर को हटाने के लिए पूरा होमवर्क किया गया। और संसद मे पंहुचने से 6महीने पहले से ही होमवर्क शुरू कर लिया गया था। इसके अलावा नोट बंदी प्रकरण पर बोलते हुए राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ने कहा कि नोट बंदी किए जाने का फैसला भी बेहद गोपनीय रखा गया , यहाॅ तक कि भाजपा के सांसदो व कैबनेट मंत्रियों को भी इसकी जानकारी तभी मिली जब देश की आम जनता को मिली। इससे पूरे देश के लेागो मे मोदी सरकार के प्रति विश्वास बढा है कि मोदी के निर्णय समान रूप से पूरे देश के नागरिकों पर लागू होते है। विदेश नीति पर बोलते हुए उन्होने कहा कि भारत की विदेश नीति मे बदलाव आया है। इसीका परिणाम है कि कश्मीर से धारा 370हटने के बाद पाकिस्तान को मुश्लिम राष्ट्रो का भी सहयोग नही मिल सका। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की हर क्षेत्र मे मजबूत पकउ होने के कारण ही सभी वर्गो मे एक नया विश्वास जगा है। टैक्नोलाॅजी से लेकर सुरक्षा व विदेश नीति सभी क्षेत्रों मे उलेखनीय कार्यो के कारण पूरे देश वासियों का भाजपा के प्रति जुडाव हुआ है।
राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने कहा कि उत्तराख्ंाड मे भाजपा की सरकार आम लोगो की जरूरतो के अनुसार कार्य कर रही है। हर क्षेत्र मे उत्तराखंड विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होने बदरी-केदार मंदिर समिति द्वारा तीर्थयात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए किए जा रहे कार्याे की भी सराहना की।
जनपद चमोली व बदरीनाथ भ्रमण के दौरान उनके साथ भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार, बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, भाजपा राज्य कार्यालय प्रभारी पुष्कर काला कोपरेटिव बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रघुबीर विष्ट आदि मौजूद थे।