प्रकाश कपरूवाण
बदरीनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बदरीनाथ पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए बदरीनाथ कस्बे और मंदिर को खूब सजाया गया है। उनके आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन तथा सुरक्षा एजेंसियां चैकन्ना हैं। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत को लेकर स्थानीय प्रशासन संवेदनशील है। मंदिर समिति भी प्रधानमंत्री की मौजूदगी में बदरीनाथ के प्रसाद के रूप में स्थानी उत्पाद चैलाई के लड्डू को बढ़ावा देने की तैयारी में जुटी हुई है।
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार बदरीनाथ आ रहे हैं। सुबह साढ़े नौ बजे उनके केदारनाथ से बदरीनाथ पहुंचने का कार्यक्रम है। बदरीनाथ धाम में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत को अमली जामा पहनाने की कोशिश की गई। सेना हैलीपैड से मंदिर तक सफाई अभियान चलाया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय एजेंसियों के अलावा स्थानीय पुलिस जुटी रही। आईजी संजय गुंज्याल ने सभी व्यवस्थाओं को जायजा लिया। अलकनंदा नदी पर बदरीनाथ पुल से लेकर मंदिर सिंहद्वार तक लाल कारपेट बिछाई गई है।
आज बदरीनाथ में जबरदस्त भीड़ के दीदार हुए। रणाध ग्लेशियर के आसपास तीन किमी लंबा जाम लगा रहा। लोक अपनी गाड़ियों को वहीं खड़ी कर पैदल चलने को मजबूर हुए। एक अनुमान के अनुसार शनिवार के दिन 30 हजार से अधिक श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंच गए थे।
बदरीकेदार मंदिर समिति ने चैलाई के लड्डू को बदरीनाथ के प्रसाद के रूप में प्राथमिकता देने का निर्णय किया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल के अनुसार यह स्थानीय उत्पाद एक तरफ स्थालीय काश्ताकरों को तथा दूसरी तरफ लड्ड बनाने वाली महिला स्वयं सहायता गु्रपों को प्रोत्साहित करेंगे। प्रधानमंत्री के हाथों इसका प्रसाद ग्रहण करने से श्रद्धालु इसकी तरफ अवश्य आकर्षित होंगे।
प्रधानमंत्री का बदरीनाथ का कार्यक्रम इस तरह सूचीबद्ध किया गया है।
-9.35 बजे बदरीनाथ मंदिर सभामंडप में बदरीनाथ के पुजारी रावल प्रधानमंत्री के द्वारा विशेष पूजा कराएंगे।
-9.55 बजे गर्भ गृह में प्रधानमंत्री भगवान की आरती तथा दर्शन करेंगे।
-10.05 बजे प्रधानमंत्री बदरीनाथ मंदिर की चार प्रक्रिमा करेंगे।
-10.15 बजे बदरी-केदार मंदिर समिति द्वारा प्रधामंत्री को चैलाई के लड्डू प्रसाद के रूप में भेंट किए जाएंगे।
-10.25 बजे प्रधानमंत्री गुजराती धर्मशाला में अल्प विश्राम और जलपान करेंगे।
-10.40 बजे सेना के हैलीपैड के लिए रवाना होंगे।
-10.50 बजे सेना के हैलीपैड से प्रधानमंत्री जौलीग्रांट के लिए उड़ान भरेंगे।