हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
तहसील परिसर थराली में शनिवार को आए अचानक भूकंप में 10 लोग घायल हो गए। तहसील प्रशासन, पुलिस, लोनिवि विभाग थराली,वन विभाग, डीडीआरफ, एनसीसी, एसएसबी ग्वालदम, आइटीबीपी गौचर ने बचाव एवं राहत कार्य करते हुए सभी घायलों को चिकित्सालय में ले जाया गया जहां पर घायलों का उपचार किया गया।
दरअसल शासन के निर्देश पर भुकंप आने की स्थिति में बचाव एवं राहत कार्य का थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया।मॉक ड्रिल
के दौरान तहसील परिसर में 6 रिएक्टर स्केल की तीव्रता के भूकम्प की सूचना मिलते ही राहत बचाव टीमों ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल से 10 घायलों का सुरक्षित रेस्क्यू किया जिनमे से 4 सामान्य घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया वहीं 4 घायलों को तहसील परिसर में ही बनाये गए चिकित्सा शिविर में उपचार किया गया वहीं 2 गम्भीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस की मदद से हायर सेंटर रेफर किया गया।तहसील परिसर में चलाए गए मॉक ड्रिल अभ्यास की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद ने बताया कि भूकंप जैसी आपदा में किस तरह से त्वरित रेस्क्यू कार्य किया जाए उसके लिए ये मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया था जिसमे राहत बचाव टीमो ने सफल अभ्यास किया,इस अभ्यास में सामिल सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों ने दी गई जिम्मेदारी का सफलता पूर्वक निर्वहन किया।वहीं मॉक ड्रिल के ऑब्जर्वर आइटीबीपी गौचर के इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र ने मॉक ड्रिल के दौरान घटना और राहत बचाव कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि मॉक ड्रिल अभ्यास त्वरित राहत बचाव कार्यो के अभ्यास के तौर पर सफल रहा। इस मॉकड्रिल में थराली के थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया, लोक निर्माण विभाग थराली के के सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद टम्टा, सीएचसी के डॉ.आशीष नौटियाल, तहसीलदार अक्षय पंकज, रजिस्ट्रार कानूनगो अशोक नौटियाल, राजस्व उपनिरीक्षक रोबट सिद्दकी,पेशकार तोता राम जोशी, बलबीर लाल,तिलका गौतम,किशोर खाती , एसएसबी ग्वालदम के कृष्ण कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
——-












