प्रकाश कपरूवाण।
जोशीमठ, 17 मई। श्री बद्रीनाथ व केदारनाथ धामों के कपाट खुलने के मात्र दस दिनों की यात्रा मे चार लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके है, और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
8 मई को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद अब तक कोई ऐसा दिन नहीं जिस दिन यात्रियों का आंकड़ा दस हजार को पार ना कर रहा हो।यह हालात शुरुवाती दस दिनों की है। अब 20 मई के बाद स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होना है,तब प्रतिदिन पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
श्री बद्रीनाथ धाम मे मंगलवार सायं तक कुल 1 लाख 80 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, जबकि श्री केदारनाथ मे यह आंकड़ा 2लाख 15 हजार को पार कर चुका है।