डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। आईडीबीआई बैंक द्वारा वित्तपोषित एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद द्वारा संचालित प्रोजेक्ट राइज़ के तहत नगर निगम देहरादून के लाडपुर वार्ड में दो दिवसीय ब्रांड निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व में तकनीक आधारित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकीं 28 महिलाओं ने भाग लिया। उन्हें मोटे अनाज से बने उत्पादों जैसे कुकीज, लड्डू और नमकीन की प्रभावी ब्रांडिंग और विपणन की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की मास्टर ट्रेनर अंजना नेगी ने महिलाओं को उत्पादों की ब्रांडिंग के साथ-साथ उनकी शेल्फ लाइफ बढ़ाने के व्यावसायिक तकनीकों का प्रशिक्षण भी दिया। आईडीबीआई बैंक तपोवन शाखा के प्रबंधक प्रभजोत सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और उन्हें स्वरोजगार व उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट राइज़ का उद्देश्य महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे अपने उत्पादों को बाजार में सफलतापूर्वक प्रस्तुत कर सकें।