थराली से हरेंद्र बिष्ट।
कर्णप्रयाग.थराली.ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुलसारी कस्बे के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो कर खाई में जा गिरी। जिस कारण इस में सवार दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों युवकों को हाय सेंटर रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब ढाई बजे कर्णप्रयाग.थराली.ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुलसारी कस्बे के पास एक मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके कारण इस में सवार 19 वर्षीय सचिन चमोला पुत्र गोविंद प्रसाद चमोला एवं 23 वर्षीय उमेश चमोला पुत्र बुद्विबल्लभ चमोला दोनों निवासी सालपुर.पासतोली कुलसारी बुरी तरह से जख्मी हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा सीएचसी थराली लाया गया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने दोनों ही घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।












