डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। जौलीग्रांट सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्र बड़ोंवाला में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता राणा ने बताया कि मां और बच्चे के बीच का भावनात्मक रिश्ता स्तनपान के बिना अधूरा है। नवजात शिशु के लिए स्तनपान अत्यंत आवश्यक है। जन्म के तुरंत बाद आने वाला पहला पीला दूध (कोलेस्ट्रम) बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और उसे बीमारियों से लड़ने में मदद करता है। यह केवल मां के दूध से ही प्राप्त होता है। बताया गया कि स्तनपान न केवल बच्चे के लिए बल्कि मां के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। इसके साथ ही प्रतिभागियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गुलनार बानो, ग्राम प्रधान भारत नेगी, वार्ड सदस्य धर्मपाल सिंह राणा, सरोजनी राणा, पूनम रावत, कमला रतूड़ी, रजनी रावत, अंजू नौटियाल, सुषमा आदि उपस्थित रहे।