हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस पर मुंदोली राइडर्स क्लब के द्वारा मातृशक्ति का सम्मान किया।इस मौके पर वक्ताओं ने सभी से माताओं का हमेशा पूरे मनोयोग से सम्मान करने की अपील करने की अपील की।
विकास खंड देवाल के अंतर्गत मुंदोली में अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर मुंदोली राइडर्स क्लब
ने एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने अपनी माताओं के प्रति सम्मान और प्रेम व्यक्त किया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के अंतराष्ट्रीय अल्ट्रा और मैराथन धावक सुनील शर्मा ने करते हुए कहा कि हम सभी को अपनी माताओं का सम्मान करना चाहिए। कहा कि मां बिना किसी स्वार्थ के जिस तरह से अपने बच्चों का लालन-पालन करती हैं ऐसा त्याग पुरूष वर्ग नही कर सकता हैं।इस मौके पर
क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आयोजित समारोह में छात्रों ने अपनी माताओं को पुष्पगुच्छ भेंट करिक्लब की ओर से उन्हें आकर्षक उपहार प्रदान किए गए।इस मौके पर उत्तराखंड के वांण गांव की धाविका भगिरथी बिष्ट और महाराष्ट्र की गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड धारक आर्या ने भी विचार व्यक्त किए।इस मौके पर अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया और उन्होंने अपने अनुभव साझा किए, जिससे उपस्थित सभी लोगों को प्रेरणा मिली। इस मौके पर मथुरा देवी, नीमा देवी,अंशु देवी, कमला देवी,भागीरथी देवी, हेमा देवी,भुवनेश्वरी देवी, जमुना देवी, गोदांबरी देवी, गंगा देवी, पार्वती देवी का क्लब की अंजू, कलावती, अंजलि, रिया, सूरज, राहुल, रोहन, साहिल, नितीश, प्रियंका, तरूण, शिवा आदि ने सम्मान किया।