थराली से हरेंद्र बिष्ट।
कोरोना महामारी के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन में बेरोजगार हुए युवक को स्वरोजगार का मार्ग चुनने के लिए प्रेरित करने के तहत आईटीबीपी से इंस्पेक्टर के पद रिटायर्ड हुए एक व्यक्ति ने पिंडर घाटी के लोल्टी में पहले स्कूटी शोरूम एवं सर्विस सेंटर की स्थापना की है। इसका उद्घाटन कांग्रेस प्रदेश कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं थराली के पूर्व विधायक डॉ जीत राम ने एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि करते हुए कहा कि इससे युवाओं को स्वरोजगार का मार्ग चुनने की प्ररेणा मिलेगी।
कोरोना लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए कई बेरोजगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाने के लिए आईटीबीपी से इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हुए चंद्रपाल आर्या ने थराली विकासखंड के लोल्टी में होंडा कंपनी का स्कूटी शोरूम की स्थापना की हैं।जिसका उद्घाटन गुरुवार को कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और थराली के पूर्व विधायक डॉ जीतराम ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओ को ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार से जुड़कर आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने कहा हर क्षेत्र में स्वरोजगार के जरिये अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है।इस मौके पर थराली की ब्लाक प्रमुख कविता नेगी ने कहा जहाँ पहले स्कूटी की खरीद एवं सर्विस के लिए यहां से 30से 75 किमी दूर कर्णप्रयाग अथवा बागेश्वर जाना पड़ता था वही अब पिंडर घाटी के स्कूटी चालकों को अपने क्षेत्र में ही यह सुविधा मुहैया हो जाएगी तो उनका समय एवं धनराशि दोनों ही बचेंगी। इससे कई स्थानीय युवाओं को भी अपने घर पर ही रोजगार मिलेगा। जोकि सराहनीय कदम है।इस मौके पर लोल्टी के व्यापार संघ अध्यक्ष धनराज रावत, दर्शन नेगी, कुंदन सिंह नेगी आदि ने विचार व्यक्त किए।